लेखनी कहानी -21-Oct-2022 ऑपरेशन लोटस
कुछ लोग भारत जोड़ने में व्यस्त थे
कुछ लोग "खड़ाऊ" के तिलक में मस्त थे
कुछ लोग "हंगर इंडेक्स" की कलाबाजी से ग्रस्त थे
तो कुछ गुजरात में झूठ बेचने में मदमस्त थे
जिस देश का सूरज कभी डूबता नहीं था
60 से अधिक देशों पर जिसका आधिपत्य था
उस देश के पी एम के स्तीफे से बवाल हो गया
वहां पर भी शायद "ऑपरेशन लोटस" का कमाल हो गया
कल तक जो हमें "भूखा नंगा" बता रहे थे
हमारी अर्थव्यवस्था पर उंगली उठा रहे थे
पता चला कि वे तो खुद भुखमरी के शिकार हैं
पहचानो, ये वही गोरे हैं जो दोगले और मक्कार हैं
अब कोई भारतीय ही वहां की कमान संभालेगा
समुद्र मंथन करके फिर से अमृत निकालेगा
ऐसा लगता है कि अब "अच्छे दिन" आ रहे हैं
वो दिन दूर नहीं जब भारत "विश्व गुरू" पद पा लेगा
श्री हरि
21.10.22
Muskan khan
22-Oct-2022 05:07 PM
Well done ✅
Reply
Sachin dev
22-Oct-2022 03:34 PM
Nice 👌
Reply
Gunjan Kamal
22-Oct-2022 12:52 AM
बहुत ही सुन्दर
Reply